कलयुगी बेटे ने हसिया से कर दी पिता की हत्या

बाइक लेने के विवाद में पिता पुत्र के बीच लड़ाई में गई पिता की जान
राजधानी रायपुर में बेटे ने पिता की हसिया से वार कर हत्या कर दी है। आरोपी की पहचान राहुल साहू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक खरीदने को लेकर पिता संतोष साहू नाराज था, और उसने बाइक में तोड़फोड़ की थी। किसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
बेटे ने की पिता की हत्या
यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बेटे ने अपने ही पिता को हसिया से काट डाला। पेट पर किए कई वार , हथियार लगते ही पिता तुरंत लहूलुहान हो गया । और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। विवाद को सुनकर आसपास के लोगों ने बीच बचावकिया। घटना सूचना तुरंत पुलिस कोदी गई।
शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
बाइक खरीदने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान संतोष साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसका अक्सर अपने आरोपी बेटे राहुल साहू के साथ विवाद होता था। इसी कड़ी में दोनों के बीच पैसे और बाइक खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बेटे ने अपने ही पिता पर हसिया से हमला कर दिया।







