धुंधले के कारण ई रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत

जांजगीर-चांपा – बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करनोद मे एक तेज रफ्तार ई रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकी छः अन्य घायल हो गए है घायलों को बांहनिडीह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा हैजानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 5:00 बजे एक ई रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन के 6 सवारियों को लेकर निकला था तेज रफ्तार और सड़क पर धुंधला के कारण चालक को रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दिया जिससे उसने वहां पर से नियंत्रण खो दिया और ई रिक्शा सड़क किनारे जाकर पलट गया इस हादसे में सभी यात्री सड़क पर गिर गए राहगीरों ने घटना अच्छी और तुरंत स्थाई लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को सूचना दी सभी घायलों को बांहनिडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 45 वर्ष की घासीराम खुटे को मृत् घोषित कर दिया अन्य घायल का इलाज जारी है मृतक घासीराम खुटे शक्ति जिले के मालखरौदा क्षेत्र के निवासी थे उनकी पत्नी ने बताया कि वह हैदराबाद में मजदूरी करते था और रविवार सुबह चांपा रेलवे स्टेशन से अपने गांव कुर्दा जाने के लिए ई रिक्शा में सवार हुए थे एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि मी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं बिर्रा थाना में ई रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जांच की मांग की है






