छत्तीसगढ़मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़वासियों को इस दिन मिलेगी धान की अंतर राशि

रायपुर – छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार अपने चुनावी संकल्प पत्र-मोदी की गारंटी के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव के पहले समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के 24.72 लाख किसानों को किसान उन्नति योजना के तहत धान के अंतर की राशि 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने जा रही है।

24.72 लाख किसानों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात

■ धान कॉमन समर्थन मूल्य- 2183

अतिरिक्त राशि – 917 रुपए

■ धान ग्रेड ए (राशि प्रति क्विंटल)

समर्थन मूल्य -2203
अतिरिक्त 897 रुपए

पिछली सरकार चार किस्तों में देती थी अंतर की राशि, इस बार एकमुश्त मिलेगी, होली से पहले ही अंतर राशि किसानों को दे दी जाएगी.

एकमुश्त भुगतान होगा अब तक खरीदे गए धान के लिए अंतर की राशि का भुगतान किसानों को एकमुश्त किया जाना है। वादे के अनुरूप किसानों का पैसा बिना लंबी कतारों के एक ही किस्त में पूरा भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

पिछले 2 साल के बकाया धान बोनस का भुगतान किसानो को किया जा चूका है

किसानों को वर्ष 2016-17 व 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रुपए प्रति क्विंटल राष्ट्रीय सुशासन दिवस यानी 25 दिसंबर को भुगतान किया जा चुका है। इन दो वर्षों में धान बेचने वाले 12 लाख से अधिक किसानों को धान बकाया बोनस की राशि 3793 करोड़ रुपए का भुगतान उनके बैंक खातों में ऑनलाइन किया गया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले ये रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर
हो जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा 13 मार्च तक आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा संभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button