” मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ” फिर से शुरू होगी

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को दोबारा शुरू करने जा रही है। सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक के बाद जारी प्रेस ब्रीफ में बताया गया कि घोषणा पत्र के अनुरूप राज्य में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
इनको मिलेगा फायदा
वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि बीजेपी ने 2023 के अपने घोषणा पत्र में भी इस योजना का वादा किया था। इसके तहत राज्य के 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक महिलाओं को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित चिंहिंत तीर्थ स्थानों में से एक या एक से अधिक स्थानों की निःशुल्क यात्रा कराया जाएगा। इसके लिए 2024-25 के प्रथम अनुपूरक में 25 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।
इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक 2 लाख 47 हजार हितग्राहियों को 272 यात्राओं के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराई गई है। वर्ष 2019 में इस योजना का नाम बदलकर तीरथ बरत योजना कर दिया गया था, परंतु वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक इस योजना के तहत तीर्थ यात्राएं नहीं हुईं। मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नाम से इसे पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है।