ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोका दो युवकों की मौक़े पर मौत एक घायल

लवन, ट्रक के कुचलानें से दो युवकों की मौक़े पर मौत हो गई है वहीं एक युवक घायल जिसे इलाज हेतु बलौदाबाजार रेफ़र किया गया
वही मृतक के परिजन लिकेश्वर पटेल एवं श्याम लाल पटेल से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना सोमवार क़ो ग्राम ठेलकी तालाब के पास शाम 4 :30 के आसपास की है वहीं जहाँ मृतकों द्वारा अपने मोटरसाइकिल से ग्राम ठेलकी अपने दोस्त के घर आगामी होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए बुक लेने जा रहे थे की रास्ते में ठेलकी तालाब के पास तीनो दोस्त खड़े थे वही तेज रफ़्तार ट्रक क्रमांक cg22जे 6424 ने मोटरसाइकिल को ठोकर मारकर अपने चपेट में ले लिया और घसीटते हुए ले गया जिससे मौक़े पर ही दो युवकों की मौक़े पर मौत हो गई एवं एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई जिसे इलाज हेतु बलौदाबाजार लेजाया गया
मृतक युवराज पटेल पिता उमाशंकर पटेल उम्र 18 साल ग्राम कोनारी जो सिवा पब्लिक स्कूल छेरका पुर स्कूल का 11 वी के छात्र था और अपने पिता का इकलौता वारिस था
मृतक भावेश पटेल पिता राजनारायण पटेल उम्र 18 वर्ष ग्राम कोनारी
घायल धनेन्द्र साहू उम्र 18 साल पिता चुड़ामानी साहू
वहीं परिजनों द्वारा मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही की जा रही है







