लवन
होटल, ढाबा, ठेला में शराब पिलाने चखना सेंटर का संचालन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही

लवन – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा होटल, ढाबा, ठेला आदि में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों एवं अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी. दिनांक 19.07.2024 को शराब पीने, बैठने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले कुल 11 होटल, ढाबा, ठेला, चखना सेंटर संचालकों पर कार्यवाही की गईं. अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर नशापन एवं शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी की गई कार्यवाही

आरोपियों के नाम
- लोचन उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा
- घनश्याम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा
- रमेश कुमार 42 वर्ष निवासी ग्राम कोटियाडीह थाना गिधौरी
- चेतन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेल थाना कसडोल
- आनंद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरघटा थाना सिटी कोतवाली
- दिनेश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन
- राजकुमार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन
- जयललिता उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन
- बसंत उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लवन थाना लवन
- राजकुमार उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 लवन थाना लवन
- गुलाब उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 लवन थाना लवन






