लवन

डोंगरा मे ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट एक की हालत गंभीर

लवन ‘लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरा में नजूल भूमि को लेकर दो पक्ष आपस में मारपीट हो गया जिसके बाद दोनो पक्ष में मारपीट, गाली गलौज जमकर हुए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को फावड़ा, डण्डा से मारपीट करने की वजह से 2 लोगों को लवन में प्राथमिक उपचार पश्चात बलौदाबाजार रिफर कर दिया गया है। एक बुजूर्ग व्यक्ति आईसीयु में जिन्दगी और मौत से जुझ रहा है। फिलहाल लवन पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लवन थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरा में संतराम वर्मा के द्वारा नजूल भूमि पर वर्षो से कब्जा कर मकान बाड़ी का निर्माण कर तार घेरा कर दिया गया है। बाड़ी तरफ मिट्टा डालकर कब्जा किया जा रहा था जिस पर दूसरे पक्ष खिलेश्वर वर्मा, रामकुमार वर्मा एवं कुशल वर्मा के द्वारा मिट्टी डालने से यह कहते हुए मना करने पर कि उक्त मामले का प्रकरण तहसील लवन में लंबित होने के बावजूद यहां पर मिट्टी डालकर कब्जा क्यों कर रहे हो कहकर बोलने पर संतराम एवं उसके परिवार के लोगों के द्वारा एकराय होकर हाथ में रखे फावड़ा, डण्डा लेकर दूसरे पक्ष रामकुमार वर्मा कुशल वर्मा, सरोज बाई वर्मा, खिलेश वर्मा के साथ मारपीट किया गया। इस मारपीट से रामकुमार वर्मा एवं कुशल वर्मा को गम्भीर चोटे आई है जिसे बलौदाबाजार रिफर किया गया। रामकुमार वर्मा सिर में गंभीर चोंट आने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। वही, कुशल वर्मा के सिर में भी चोंट आया है। पीड़ित पक्ष के तरफ से खिलेश्वर वर्मा की रिपोर्ट पर संतराम वर्मा सुकदेव वर्मा, त्रिदेव वर्मा, पुनीबाई, अनुपा बाई के खिलाफ लवन थाना मे 307 का मामला पंजीबद्व कर दिया गया। वही, उक्त मामला के संबंध में तहसील लवन को जानकारी होने पर संतराम के द्वारा किया गया अवैध कब्जा को जेसीबी मशीन मौके पर जाकर हटा दिया गया है।
इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी अमित पाटले नें बताया की
ग्राम डोंगरा में दो पक्षों के द्वारा नजूल भूमि को लेकर मारपीट हुआ है। दोनो पक्ष के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया गया है। जिसमें एक पक्ष के विरूद्व गंभीर चोंट लगने पर भादवि की धारा 307 कायम कर विवेचना किया जा रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button