
( रॉकी साहू लवन ) छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पर लवन पहुंची लवन पहुंचकर नगर स्थित शासकीय संस्थाओं में महिलाओं की स्थिति एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया नगर आगमन पर नगर स्थित प्राचीन माँ महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर अपना कार्य प्रारंभ किया सर्वप्रथम नगर के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर वहां की सुविधाओं का जायजा लेते हुए कार्यकर्ता/ सहायिका की समस्याओं एवं बच्चों को दिए जा रहे पोषक आहार संबंधित जानकारी राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा ली गई एवं उपस्थिति पंजी एवं रसोई घर का अवलोकन किया इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण कर प्रसूता महिलाओं से मिलकर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी उनसे पूछी गई तथा नवजात शिशुओं को आशीर्वाद स्वरुप उपहार प्रदान किया गया तत्पश्चात विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी के साथ संपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए आगे और अच्छी सुविधा क्षेत्र के मरीजों को उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया इसके बाद नगर के राधे-राधे महिला समूह की बहनों के साथ बैठक कर उनके समूह की गतिविधियों संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें शासन की योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लेते हुए रोजगार मुलक कार्यों की ओर ध्यान देने की बात सदस्य महोदय द्वारा कही गई एवं किसी भी कानूनी अड़चन की स्थिति में राज्य महिला आयोग की मदद लेने की बात बताई गई तत्पश्चात शासकीय महाविद्यालय लवन का दौरा कर वहां बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई।
अपने उद्बोधन में लक्ष्मी वर्मा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सबको अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक सशक्त मजबूत स्वावलंबी और आत्मनिर्भर नागरिक बनकर देश की सेवा में अपना योगदान सुनिश्चित करना है उन्होंने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया एवं महाविद्यालय की सुविधाओं से प्रफुल्लित नजर आई।
इस प्रवास में माननीय सदस्य लक्ष्मी वर्मा जी के साथ मंडल अध्यक्ष अनुपम बाजपेयी , मंडल उपाध्यक्ष तृप्ति विश्वास , विजय साहू , सुमेंद्र बार्वे , महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी चंद्रहास साहू विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवदीप बांधे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश भट्ट एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।।








