
लवन, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में बसंत पंचमी नेताजी सुभाषचंद्र बोस आनंद मेला विभिन्न खेलखूद एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के सरपंच लुकेश्वर प्रसाद वर्मा पूर्व सरपंच हलधर वर्मा संस्थाप्रमुख चूड़ामणि वर्मा संतोष कुमार पैकरा संकुल समन्वयक समारुदास बांधे द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ किया गया।शिक्षा संस्कार और ज्ञान की इस दिव्य साधना में शाला विकास समिति के सदस्यों पंचायत प्रतिनिधियों शाला के समस्त शिक्षकों और बच्चों ने श्रद्धापूर्वक अपनी सहभागिता दी।सभी ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती से बच्चों के प्रति विद्या बुद्धि और सफलता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहे यही कामना की।तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप जलाकर उन्हें याद किया गया एवं बच्चों व गांववासियों को उनके महान कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।साथ ही बच्चों द्वारा द्वारा विविध प्रकार के मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया गया।शिक्षकों एवं गांववासियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मान स्वरुप राशि भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।साथ ही प्रधानपाठक भागवत प्रसाद चंद्राकर शत्रुहन प्रसाद यादव धनेश कुमार वर्मा एवं रूपनारायण साहू द्वारा बच्चों को सम्मान स्वरूप राशि भेंट कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शाला परिसर में आनंद मेले का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों द्वारा विविध प्रकार के खाद्य व्यंजन जैसे गुपचुप आलूनड्डा समोसा मिर्ची भजिया ब्रेड गुझिया जलेबी मोमोज भेल चना चरपटी गुलाबजामुन सलाद नड्डा पापड़ आदि व्यंजन के इंस्टाल लगाये गए थे।सभी बच्चे इंस्टाल लगाकर खुशियां महसूस कर रहे थे।गांव के सरपंच पूर्व सरपंच एवं संस्थाप्रमुख सभी ने गांववासियों बच्चों एवं शिक्षकों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति उनके द्वारा लगाये गए विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजन के इंस्टॉल को देखकर कहा कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रखने के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिये।जिससे वो अपने दैनिक जीवन में विभिन्न व्यवसाय चाहे वो कला हो नृत्य हो आदि के माध्यम से अपनी जीविका चला सके।और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने के लिये बच्चो को प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष गिरवर वर्मा रमेशरी वर्मा पंचो में संतोष वर्मा गायत्री वर्मा पालकों में धनीराम सागर छुनिया विश्वकर्मा नंदेलाल वर्मा धनेश वर्मा रेखा वर्मा उमा वर्मा डोमार वर्मा विनोद वर्मा शिक्षकों में लोमस कोसरे विनोद पटेल अरुण रात्रे संतोष नेताम दिनेश पैकरा सुकृता सेन ज्यामिति यदु सुनीता ध्रुव गीतांजली पटेल हुलसी वर्मा मनोज वर्मा लक्ष्मीनारायण वर्मा शाला के समस्त बच्चे रसोईया एवं समस्त गांववासी उपस्थित रहे।







