
( रॉकी साहू लवन )तहसील साहू संघ लवन एवं नगर साहू संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के जिला अध्यक्ष सुनील साहू नें की कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा-आरती के साथ हुई। विधायक संदीप साहू का समाज के लोगों ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया वही
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संदीप साहू ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की असली शक्ति हमें मिलकर एकता मे रहना है उन्होंने समाज में व्याप्त फिजूलखर्ची और पुरानी कुरीतियों को छोड़कर सादगी से संस्कार संपन्न करने का आह्वान किया और आगे कहा की आपको संगठन में पद मिला है वह समाज के प्रति सेवा का एक बड़ा दायित्व है आपको जो जिम्मेदारी मिली है उसे समर्पण के साथ निभाएं एवं उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसी आदतों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को समाज के उत्थान में लगाएं कार्यक्रम के दौरान तहसील अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे समाज के हितों की रक्षा करेंगे और सामाजिक भवन व अन्य विकास कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे इस अवसर पर धनंजय साहू, महेंद्र मोनू साहू, अंजलि साहू, बुधराम साहू,अशोक साहू, राजाराम साहू, श्रीमती संध्या साहू, सुशील साहू, अनुपा साहू, राजू साहू, रामगोपाल साहू, जगदीश साहू, लेखराम साहू, रामलाल साहू, रविशंकर साहू, गोपी साहू, नरेंद्र साहू, भारत भूषण साहू, हरीश चंद साहू, सहित जिला साहू संघ के पदाधिकारी, तहसील साहू संघ लवन के सदस्य एवं नगर साहू संघ के पदाधिकारी भारी संख्या में स्वजातीय बंधु, माताएं-बहनें और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।








