लवनपैजनी

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी मे न्यौताभोज कार्यक्रम का आयोजन

लवन, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में स्व.श्री सीताराम वर्मा की स्मृति में न्यौताभोज कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीपप्रज्वलित के साथ किया गया।यह कार्यक्रम उनकी धर्म पत्नि श्रीमति दूजबाई वर्मा एवं उनकी सभी बेटियों के सौजन्य से किया गया।गीता कश्यप ने बताया कि सीताराम वर्मा एक अच्छे और मिलनसार इंसान थे।वे जीवन में सदैव बच्चों के प्रति लगनशील रहे।वे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उनकी प्रगति के बारे में बच्चो से पालकों से एवं समय समय पर शाला में आकर शिक्षकों से चर्चा करते रहते थे।साथ ही शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा संकुल समन्वयक समारु दास बांधे ने बताया कि उनके द्वारा अपने जीवन काल में प्रतिवर्ष बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये कक्षा 5वी,8वी,10वी एवं 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को सम्मान स्वरूप राशि एवं प्रसस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते थे।जिनसे बच्चों के मन में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ती थी।और बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते थे।साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला जुड़ा के प्रधानपाठक शत्रुहन प्रसाद यादव एवं गांव के पूर्व सरपंच हलधर वर्मा ने उनके व्यक्तिगत एवं समाजिक जीवन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।साथ ही उनके पूरे परिवार की ओर से स्व.श्री सीताराम वर्मा की स्मृति में शाला परिवार को लेक्चरर स्टैंड एवं साउंड बॉक्स भेंट किया गया।एवं शाला परिवार की ओर से श्रीमती दूजबाई वर्मा को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अर्चना वर्मा,रीता कश्यप,गीता कश्यप,विमला वर्मा,सरिता वर्मा,लता वर्मा,भरत कश्यप,कमलेश वर्मा खिलावन वर्मा,शाला विकास समिती के अध्यक्ष रमेशरी वर्मा,पालकों में संजय टंडन,रेशमलाल वर्मा,गंगादयाल वर्मा, विजय वर्मा,प्रधानपाठक संतोष कुमार पैकरा,भागवत प्रसाद चंद्राकर,शिक्षक लोमश कुमार कोसरे,विनोद कुमार पटेल,नरेंद्र कुमार साहू,अरुण कुमार रात्रे,शिक्षिका सुकृता सेन,सुनीता ध्रुव,ज्यामिति यदु,दीपमाला तिवारी,हुलसी वर्मा,गीतांजली पटेल,मनोज कुमार वर्मा,लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं शाला के समस्त बच्चे व रसोईया उपस्थित थे।इस नेक कार्य के लिये शाला परिवार की ओर से दान दाता को सधन्यवाद प्रेषित कर आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button