लवन नगर में पीएम सूर्य घर योजना के तहत कई हितग्राहियों के घरों में लगे सोलर पैनल, बिजली बिल में होगी बड़ी बचत

( संवाददाता रॉकी साहू लवन ) प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लवन नगर में विभिन्न हितग्राहियों के घरों में सोलर पैनल लगाए गए। इस योजना के तहत शासन द्वारा लगभग 30 हजार से 78 हजार रुपये तक की अनुदान राशि के सहयोग से पात्र हितग्राहियों के छतों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किए गए योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अपने घरों में बिजली उत्पादन कर सकें और बिजली बिल में बड़ी बचत हो वही इस योजना के अंतर्गत योगेश कुमार पाण्डेय के घर 5 किलोवाट, महेश्वर प्रसाद साहू के घर 5 किलोवाट, धर्मेंद्र साहू के घर 4 किलोवाट,
एवं रमाकांत अवस्थी के घर मे 10 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया।
इन सभी प्लांट्स का नेट मीटरिंग कार्य सीईपीडीएल लवन की टीम द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

वही असिस्टेंट इंजीनियर तुषार विश्वास ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम सूर्य घर योजना आम जनता के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, जिसके तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त की जा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सौर ऊर्जा के उपयोग से न केवल बिजली बिल में बचत होती है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों को ऊर्जा सशक्त बनाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं। श्री विश्वास ने यह भी कहा कि इस योजना से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर स्थानीय हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें न केवल मुफ्त बिजली मिल रही है, बल्कि भविष्य में बिजली खर्चों से भी राहत मिलेगी। इस अवसर पर लवन विद्युत वितरण कार्यालय से असिस्टेंट इंजीनियर तुषार विश्वास, जे ई सूरज खटकर, जितेंद्र साहू, दुर्गा प्रसाद वर्मन, सजन कुमार रजक, योगेश कुमार पाण्डेय,मुकेश कुर्रे, सूर्यकांत लोधी सहित सभी हितग्राही उपस्थित रहे।