चीचीरदा गांव की दो छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन, गांव वालों ने दी हार्दिक बधाई

(राकी साहू लवन) – चीचीरदा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि इस साल नवोदय विद्यालय में दो प्रतिभाशाली छात्राओं का चयन हुआ है। यह उपलब्धि ना केवल छात्राओं के उज्जवल भविष्य का संकेत है, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनी है।
चिचिरदा गांव के दो छात्राएं पूर्वी पैकरा पिता नंदकुमार पैकरा शिक्षक एवं रंजना पैकरा पिता ओमप्रकाश पैकरा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने का गौरव प्राप्त किया है। चीचीरदा गांव के प्रधान एवं शिक्षकगण मनोज ध्रुव, भोजराम वर्मा, पापू वर्मा, नारद पैकरा, डागेश्वर साहू, प्रेम पटेल, रहुति पैकरा, प्रभा वर्मा, पूर्व सरपंच रामलाल पैकरा, बजरंग सिंह पैकरा, किरण पैकरा, रोशनी पैकरा अन्य ग्रामीण श्रीकुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, सुरेश निषाद ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव की ये दो छात्राएं इनकी मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता की बदौलत ही ये सफल हुई हैं। हम आशा करते हैं कि ये नयी पीढ़ी आगे चलकर समाज और देश का मान बढ़ाएंगी।
उनके माता-पिता और मित्र छात्रों ने भी अपनी बधाई और आशीर्वाद प्रकट किए। ग्रामीण लोगों ने इस उपलब्धि का स्वागत किया और कहा कि यह चयन बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा तथा शिक्षा के महत्व को उजागर करेगा।