डमरू में रामायण मानस पाठ का हुआ समापन

राकी साहू
जिला मुख्यालय से महज 13 किमी. की दूरी पर स्थित ग्राम डमरु में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीर चौक में सावन माह में पूरे एक तक प्रतिदिन शाम को मंत्रोचार स्तुति के साथ श्रीरामचरित मानस रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। मानस परिवार द्वारा उस परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। मानस मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूरे एक माह भर रामायण पाठ किया जिसका समापन विगत दिनों संगीतमयी भजन कीर्तन आरती व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न किया गया।

रामायण पाठ करने वाले में प्रकरण रूप से सेवकराम साहू, नंदलाल साहू, नेतूसिह फैकरा,रामलाल साहू, बलदाऊ साहू, डॉ टेकराम साहू, डॉ सुशील यादव, सुशील जायसवाल, हरी पैकरा, प्रेम पैकरा,रामायण साहू, पंचराम सेन, मेष राम साहू, हिमाचल साहू, फिरन साहू, बहुरसिंह साहू, सुखेन साहू,धरमू साहू,मनहरण मानिकपुरी, सतोष साहू,मनहरण सेन, नारायण विश्वकर्मा, श्यामलाल निषाद आदि दर्जनों व्यक्तियों ने सहयोग प्रदान किया । रामलाल साहू द्वारा सबको धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्ति एवं समापन की घोषणा की गई।