नगर पंचायत लवन में मीतानिन दिवस पर मीतानिन दीदियों का सम्मान

( रॉकी साहू लवन )नगर पंचायत लवन द्वारा मंगलवार को मीतानिन दिवस के अवसर पर क्षेत्र की सभी मीतानिन दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मीतानिनों को शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया गया समारोह के दौरान नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कहा कि मीतानिन दीदियाँ स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी कड़ी हैं, जो गांव-गांव जाकर मातृ-स्वास्थ्य, शिशु देखभाल, टीकाकरण, कुपोषण उन्मूलन और विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाती हैं कार्यक्रम में वक्ताओं ने कोविड काल समेत कई चुनौतिपूर्ण स्थितियों में मीतानिनों द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके समर्पण और सेवा-भाव की सराहना की। मीतानिन दीदियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाज की सेवा करना उनके लिए गौरव की बात है।
समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार साहू ,पार्षदगण भारत भूषण साहू ,नंदू वर्मा ,येसुदास निराला ,प्रकाश ताम्रकार ,हर प्रसाद बारवे, ओम प्रकाश साहू ,अयोध्या जायसवाल ,गीतांजलि तिवारी ,सत्यवती सेन,रूपा भाई धीवर,संतोष धृत लहरे,गंगेश्री कुर्रे,पार्षद प्रतिनिधि भावेश तिवारी ,गेंदलाल सेन,गोलू धिवर , मितानीन ,सरोज सिंह सेंगर, सुशीला साहू अनीता जांगड़ा प्रीति बिस्वास आशा सिंघम सावित्री सिंघम, लक्ष्मी सेन ,धान बाई बंजारे, विमला बाई बंजारे, पुष्पा तिवारी ,सरिता जांगड़े, अहिल्या निशाद ,महेश्वरी साहू ,मीना यदु ,सीमा अनंत ,भारती धीवर ,ऊषा रज़ाक़ एवं
नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।








