लवन
साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे खिले

पैजनी – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शास.उच्च.मा. विद्यालय पैजनी में कक्षा नवमीं की 24 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच श्री हलधर वर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में सुगमता होने पर हर्ष व्यक्त किए।
इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भास्कर वर्मा, काशी राम यदु, संजय टंडन, संतोष वर्मा, हीरा लाल पटेल, विद्यालय परिवार से प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार बघेल एवं शिक्षक शिक्षिकाए भीखम सिंह ठाकुर, हिमांशु कश्यप, ममता राठौर, मधुरदास मानिकपुरी, रीता चंद्राकर, नवीन कुमार साहू, भानु शर्मा, त्रिलोचना सिंह ध्रुव, दुर्गा प्रसाद वर्मा एवं विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।