लवन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़ में 22 तारीख रविवार को राष्ट्रीय गणित दिवस की पावन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओ द्वारा भारत के अद्भुत गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की तेल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके राष्ट्रीय गणित दिवस धूमधाम से विद्यालय परिसर में मनाया गया। दीप प्रज्वलन के बाद क्विज कंपटीशन तीन वर्गों में जूनियर लेवल छठी से आठवीं तक सेकेंडरी लेवल नवीन से 10 बी तक हायर सेकेंडरी लेवल 11वीं से 12 बी तक के बीच क्विज विद्यालय के छात्र ईशा साहू और ईशा घृतलहरें क्विज संचालन तथा आयोजित की गई। क्विज में सही आंसर देने वाले बच्चों को इनाम स्वरूप प्राइज (गिफ्ट) दिया गया।

राष्ट्रीय गणित दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय की दिव्यांशी सोनकर कक्षा 12, अमन नेतान कक्षा 9, राष्ट्रीय गणित दिवस की पावन अवसर पर प्रकाश डालते हुए श्री रामानुजन के बारे में ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ गणित अध्यापक श्री कृष्ण कुमार ने बताया की गणित एक ऐसी भाषा है जो पूरे ब्रह्मांड का आधार है । यह पैटर्न, तर्क और समीकरण की भाषा है। गणित विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और अनगिनत अन्य क्षेत्र की नींव है। गणित हमें ब्रह्मांड के रहस्य को समझने में जटिल समस्याओं को हल करने और हमारी दुनिया को समझने में सहायता करता है। राष्ट्रीय गणित दिवस को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वि. गिरिजा ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में ऐसे योगदान दिए जिनका प्रभाव आज भी आधुनिक गणित में देखने को मिल रहा है। 22 दिसंबर 1887 में तमिलनाडु के इरोड में जन्मे श्रीनिवास रामानुजन का जीवन कठिनाइयों से भरा था। प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने का उद्देश्य गणित के महत्व को समझना और विद्यार्थियों में इसकी रूचि बढ़ाना है । गणित केवल एक विषय नहीं बल्कि हमारे सोचने, समझने की क्षमता को विकसित करने का एक साधन है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं जैसे जेपी साहू, एसके पांडे, ग्रंथपाल श्री राजेंद्र सिक्का, चंदन तिवारी, कृष्ण कुमार, राकेश सिंह, वर्षा मोहन, ममता, अर्चना, प्रशांत गायकवाड, ज्ञान प्रकाश, स्मिता पिलाई, मोनिका ठाकुर, अरूप दास, राघवेंद्र सोनार, सेल्स श्रीवास, कल्पना सिंह, राहुल रॉय, सरजू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में श्री जी पी साहू ने धन्यवाद ज्ञापन करके कार्यक्रम की समापन की घोषणा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button