लवन

9 महीना से स्कूल में एक बूंद पानी नहीं शिक्षक एवं छात्र परेशान मध्यान्ह भोजन बनाने हो रही है परेशानी

(रॉकी साहू) लवन – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने एवं प्रदेश के सभी स्कूलों के शिक्षा गुणवत्ता को लेकर कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हैं
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत लवन में स्थित दाउपारा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला विद्यालय मैं विगत 9 माह से एक बूंद पानी की व्यवस्था नहीं होने से स्कूल संचालन में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी स्कूलों में बाल: देवो भव: कहा जाता है यह वाक्य छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में आपको लिखा हुआ देखने को मिलेगा इसका मतलब होता है बच्चे भगवान के रूप होते हैं विदित हो कि बलौदा बाजार जिले के लवन नगर पंचायत स्थित दाउपारा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला विद्यालय में हमारे संवाददाता द्वारा निरीक्षण करने पहुंचे तब पता चला कि विगत 9 महीने से स्कूल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है स्कूल बिना पानी का ही संचालित हो रहा है वहीं बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने हेतु अत्यधिक दूर दराज से पानी लाया जाता है एवं बच्चों द्वारा मध्यान भोजन करने पश्चात पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण एक-एक बूंद पीने के पानी के लिए बच्चे भटकते रहते हैं एवं पानी नहीं होने से स्कूल के शौचालय पूरी तरह से बंद है यह सिलसिला विगत 9 महीने से चलते आ रहा है।


इस संबंध में स्कूल के प्रधान पाठिक इश्वरी देवी टनडन से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पिछले 9 महीने से पेयजल के समस्या के लिए नगर पंचायत में 2 बार आवेदन दिया जा चुका है। पानी टंकी लगाने के लिए चबूतरा तो बनाया गया है किन्तु अभी तक पानी टंकी नहीं लगाई गई है। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया था कि जल्द ही निराकरण किया जाएगा। लेकीन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। नतीजतन विद्यालय के बच्चे पेयजल की समस्या से तो जूझ ही रहे हैं। इतना ही नहीं जब भोजन और पीने के लिए पानी नहीं है तो शौचालयों का उपयोग भी कैसे होगा वही प्रधान पाठीका एवं सभी शिक्षकों द्वारा मिलकर शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पानी की विकराल समस्या को दूर करने की मांग की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button