पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

लवन – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में धूमधाम से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस। विद्यालय के ग्रंथपाल श्री राजेंद्र सिका के शब्दों में “मेरी आन बान और शान का प्रतीक लहराता हमारा तिरंगा” से विद्यालय में ध्वज फहराने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ I

कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय प्राचार्य श्रीमती बी. गिरिजा एवं वरिष्ठ शिक्षकों श्रीमती मंदोदरी सेठ, श्री गोवर्धन प्रसाद साहू, श्री सत्येंद्र कुमार पाण्डेय, एवं श्री राजेंद्र सिका ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली I तत्पश्चात विद्यालय के खेल कूद शिक्षक श्री प्रदीप कुमार एवं श्रीमती विशाखा डांगे के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं ने मनमोहक एरोबिक, व्यायाम तथा योगासन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उसमें भारत माता, महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण किया। कक्षा 6वीं व 7वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत माता, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, डॉक्टर अंबेडकर और पंडित नेहरू के प्रतिरूप का प्रदर्शन किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों द्वारा “झांसी की रानी” का संगीतमय नाट्य रूपक प्रस्तुत किया गया, तो कक्षा सातवीं की छात्रा सुष्मिता आदित्य द्वारा “मैं भारत का संविधान बोल रहा हूं” सुंदर कविता प्रस्तुत की गई I विद्यालय के शिक्षक श्री प्रदीप कुमार जी द्वारा “है प्रीति जहां की रीति सदा” देश भक्ति से जहां दर्शकों को झूलने के लिए महत्वपूर्ण मजबूर कर दिया, वही राजेंद्र सिक्का के गीत “ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरी बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान” ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया तथा कन्नड़ शिक्षक द्वारा कन्नड़ भाषा में भारत माता के चरणों में अर्पित देशभक्ति गीत ने हमारी सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया। मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका मंदोदरी सेठ ने गणतंत्र दिवस की महत्व के बारे में विस्तार से बताया तो विद्यालय की प्राचार्य बी. गिरिजा द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ बच्चों को आशीर्वाद दिया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में मार्गदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं की छात्र एवं छात्राओं जैसे सत्य प्रकाश, त्रिवेणी साहू, सखी चतुर्वेदी एवं लोमस देवांगन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक श्री सत्येंद्र कुमार पाण्डेय जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा विद्यालय के खान पान सहायक श्री आदेश गोस्वामी द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आगंतुक मेहमानों के लिए स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था की गई। विद्यालय के इस कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं श्री राजेंद्र सिका, श्री प्रशांत गायकवाड, राकेश, दिनेश यादव, मोनिका ठाकुर, अमित वर्मा, वर्षा मोहन, ममता, कृष्ण कुमार, स्मिता रानी पिलाई, चंडी हालदार, नवनीत राज पटेल, दीपक राठौड़, ज्ञान प्रकाश कुशवाहा, स्वरूप दास राघवेंद्र राघवेंद्र सोनार, कांतिलाल ,पोखर सिंह, धनेश्वरी साहू ,शालिनी, रेनू बघेल, विद्यालय कार्यालय अधीक्षक श्री संदीप मालवीय, सरजू, राहुल, किरण, तथा विद्यालय के समस्त छात्र और छात्राएं और कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ-साथ छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा विभाग के मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री कपिल कश्यप विद्यालय पेरेंट्स टीचर काउंसिल के अध्यक्ष, श्री अजय मिश्रा अध्यापक सरकारी महाविद्यालय लवन, लवन नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राम कुमार साहू तथा क्षेत्र के जाने-माने पत्रकार पुनुराम बंजारे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्रों और छात्राओं को मिठाई वितरण की गई।