लवन
इवनिंग क्रिकेट क्लब लवन आज से शुरू

राकी साहू लवन – गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल लवन खेल मैदान वार्ड 14 में इवनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू होगा. नगर के युवाओं द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 25000रु, द्वितीय इनाम 15000, तृतीय ईनाम 7000, मैन ऑफ द सीरीज 3000 रु रखा गया है. आयोजन कर्ता दिले साहू, देवेश, यादव, मोनू यादव, केशव रात्रे,नवदीप साहू, रोमन मीरी भारत मीरी, राजेश्वर साहू, विजय लोधी, वासुदेव, भूपेश साहू है.