
लवन — पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लवन में आगामी दिनों में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से होगी। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।
इसके पश्चात 27 जनवरी को भूतपूर्व छात्र-छात्रा मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शामिल होकर अपने अनुभव साझा करेंगे तथा वर्तमान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह आयोजन आपसी संवाद एवं विद्यालय से जुड़ाव को और मजबूत करने का माध्यम बनेगा।
कार्यक्रमों की कड़ी में 28 जनवरी को विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक एवं अन्य प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
विद्यालय परिवार एवं एच. एस. जोशी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों एवं पूर्व छात्रों से इन आयोजनों में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।








