नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष के लिए 7 एवं पार्षद के लिए 49 लोग मैदान में, वही कांग्रेस से विनोद अनंत, तो बीजेपी ने शिवमंगल सिंह चौहान पर जताया भरोसा


( संवाददाता राकी साहू )
लवन – बलौदा बाजार जिला अंतर्गत नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष पद व वार्ड पार्षद चुनाव को लेकर बडी तादाद मे लोग चुनावी मैदान में उतरते देखने को मिल रहे हैं। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कुल 7 लोगों ने एवं 15 वार्डो के पार्षदों के लिए कुल 49 लोगो ने तहसील कार्यालय में जाकर निर्वाचन अधिकारी के पास अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से विनोद अनंत एवं बीजेपी से शिवमंगल सिंह चौहान व बसपा से डेरहाराम डहरिया एवं निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी राधेश्याम रात्रे, डालेश्वरी गंधर्व, जीवन रत्नाकर, शिव राजेत्री कुल 7 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
इसी तरह 15 वार्ड के पार्षदों के लिए कुल 49 लोगों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया जिसमें
वार्ड क्र.1 कांग्रेस से बीरेंद्र साहू, बीजेपी से रामकुमार साहू, निर्दलीय भारत भूषण साहू, ज्ञानचंद साहू
वार्ड क्र.2 बीजेपी से नंदकुमार साहू, कांग्रेस से अभय तिवारी, निर्दलीय लक्ष्मी यदु, कमलेश कुमार वर्मा
वार्ड क्र.3 में कांग्रेस से येसुदास निराला, बीजेपी से मनीष खुटेश्वर, निर्दलीय गौतम कात्रे
वार्ड क्र.4 में कांग्रेस से प्रकाश ताम्रकार एवं बीजेपी से आकाश साहू, निर्दलीय अमित बार्वे
वार्ड क्र.5 में कांग्रेस से मृत्युंजय पांडे एवं भाजपा से चूड़ामणि सिंघम
वार्ड क्र.6 में कांग्रेस से आशा कोसरिया, बीजेपी से सुमेंद्र बार्वे, निर्दलीय हरप्रसाद बार्वे, अनिल कोसरिया, कुलदीप ओगरे
वार्ड क्र.7 में कांग्रेस से चुड़ामणि यदु, बीजेपी से नरेंद्र साहू, निर्दलीय अजय साहू, अभय साहू
वार्ड क्र.8 में बीजेपी से श्रीचंद साहू, निर्दलीय ओमप्रकाश साहू
वार्ड क्र.9 में बीजेपी से मनेंद्र जायसवाल, कांग्रेस से मनीष साहू, निर्दलीय अयोध्या जायसवाल
वार्ड क्र.10 में कांग्रेस से चम्पा साहू, बीजेपी से गीतांजलि तिवारी
वार्ड क्र.11 में कांग्रेस से रितु रजक, बीजेपी से सत्यवती सेन, निर्दलीय अंजू साहू
वार्ड क्र.12 में कांग्रेस से बुधयारीन धीवर, बीजेपी से देवकी बाई, निर्दलीय राही बाई यादव, रूपा बाई धीवर
वार्ड क्र.13 में कांग्रेस से मनोज कोठारी, बीजेपी से किशोर कुमार बंजारे, निर्दलीय संतोष धृतलहरे, कमलनाराय धृतलहरे
वार्ड क्र.14 में कांग्रेस से सुरती चतुर्वेदी, बीजेपी से रामकुमारी रात्रे, निर्दलीय सुमन कोठारी
वार्ड क्र.15 में कांग्रेस से गंगेश्री कुर्रे, बीजेपी से दरस बंदे, बसपा से जयश्री बार्वे ने निर्वाचन अधिकारी के पास अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया
वही नगर पंचायत अध्यक्ष पद तथा नगर के 15 वार्ड पार्षदों के दावेदारो के बाद उम्मीदवार के नाम को लेकर चुनावी माहौल गरम है। वही नगर वासियों की माने तो कई वार्डों में टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर खड़े हुए निर्दलीय उम्मीदवार को जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब यह तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा फिरहाल लोगो द्वारा चौक चौराहे, पान ठेले व होटलो में चुनावी माहौल को लेकर विभिन्न चर्चाएं करते देखने को मिल रहे हैं।









