लवन
ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पनगांव जोन का बैठक सम्पन्न

लवन. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन द्वारा पनगांव जोन का बैठक सोमवार को ग्राम बिटकुली में रखा गया था जिसमें उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की गई साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने हेतु संकल्प लिया इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार , रामचंद्र पटेल , देवीलाल बारवे , विरेंद्र बहादुर , मृत्युंजय वर्मा, हरिशंकर सेन, नानू ध्रुव , नरेश कोशले , जोन प्रभारी अभिषेक पांडेय , सेक्टर प्रभारी विरेन्द्र बहादुर , राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.






