छत्तीसगढ़ में ड्राइवर संगठन की हड़ताल की चेतावनी

रायपुर — छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। स्ट्राइक की वजह से प्रदेश में 25 अक्टूबर से आवागमन के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ड्राइवरों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 अक्टूबर 2025 से अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की चेतावनी दी है।
25 अक्टूबर 2025 से छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। राज्यभर में लगभग 3 लाख ड्राइवर स्टेयरिंग नहीं थामेंगे, जिससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित होगी।
छत्तीसगढ़ में आज, 25 अक्टूबर 2025 को एक बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने अपनी 10 प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम की घोषणा की है। संगठन के लगभग 3 लाख ड्राइवर आज से स्टेयरिंग नहीं थामेंगे। इसका मतलब है कि पूरे राज्य में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो जाएगी। ट्रक, बस, टैक्सी और अन्य वाहन सड़कों पर रुक जाएंगे, जिससे हाईवे पर भारी जाम लग सकता है।
यह आंदोलन कबीरधाम जिले के कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन के बाद शुरू हुआ है. संगठन ने 25 अक्टूबर तक मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी, जो अब अमल में आ गई है. ड्राइवरों का कहना है कि सरकार उनकी परेशानियां नहीं समझ रही. खासकर, नेशनल हाईवे 130 सी के डोहेल के पास बड़ी संख्या में ड्राइवर जमा हो गए हैं. वे सड़क पर धरना दे रहे हैं और वाहनों को रोक रहे हैं. इससे माल ढुलाई, यात्री परिवहन और दैनिक जरूरतों की चीजों का आवागमन ठप हो सकता हैं।
ड्राइवर महासंगठन की सबसे बड़ी मांग है छत्तीसगढ़ में सम्पूर्ण शराबबंदी. उनका तर्क है कि शराबबंदी न होने से सड़क हादसे बढ़ते हैं और ड्राइवरों पर गलत इल्जाम लगता है. इसके अलावा, अन्य मांगों में हिट-एंड-रन कानून में बदलाव, ड्राइवरों की सैलरी बढ़ाना, काम के घंटे कम करना, दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाना, अवैध वसूली रोकना, ईंधन पर सब्सिडी, लाइसेंस नवीनीकरण आसान बनाना, रोड टैक्स में छूट और महिलाओं व बच्चों के लिए सुरक्षा उपाय शामिल हैं। संगठन का कहना है कि ये मांगे सालों से लंबित हैं और अब इन्हें पूरा करना जरूरी है।










