मातर उत्सव में उमड़ा उत्साह, विधायक संदीप साहू हुए शामिल

( सबित टंडन )कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पलारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रसोटा, दतान एवं खपरी में इस वर्ष मातर उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी और पारंपरिक लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे क्षेत्र का माहौल उल्लासमय बना दिया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू सम्मिलित हुए उन्होंने मातर उत्सव की परंपरा को प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए सभी ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीए
विधायक श्री साहू ने कहा कि इस तरह के लोक पर्व ग्रामीण अंचलों में सामाजिक एकता और पारस्परिक सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे पारंपरिक संस्कृति को संजोएं और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं
विभिन्न ग्रामो में आयोजित लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुवा नृत्य,राउत नाचा प्रमुख आकर्षण रहे ग्राम वासियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान कार्यक्रम में आए कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दींए जिससे पूरा वातावरण संस्कृति की खुशबू से सराबोर हो गया
विधायक साहू ने मातर उत्सव की सफलता के लिए आयोजक समिति और समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सामूहिकता और सद्भाव की मिसाल पेश करते हैं उन्होंने ग्रामीणों के विकास कार्यों से जुड़ी कई योजनाओं पर भी चर्चा की और आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ग्रामीण महिलाओं युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से विधायक संदीप साहू का पारंपरिक तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया गया










