पलारी के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष रवि दास बंजारे ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

डोमार साहू (गिधपुरी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ब्लॉक पलारी के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर रवि दास बंजारे ने पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता और आभार प्रकट किया है।
अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए रवि दास बंजारे ने कहा, “मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर विश्वास जताने के लिए मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक श्री राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज बालोदबाजार जिला कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष सुमित्रा ग्रीतलहरे और हमारे लोकप्रिय जननेता कसडोल विधायक संदीप साहू का हृदय से आभार व्यक्त करता हू “
उन्होंने आगे कहा कि संगठन ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे। उनका मुख्य लक्ष्य ब्लॉक स्तर पर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना, कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करना है।
रवि दास बंजारे ने विश्वास दिलाया कि वे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और युवा कार्यकर्ताओं के जोश के साथ मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे और संगठन के हाथ मजबूत करेंगे। इस नियुक्ति पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
सदस्य
जिला पंचायत बलौदा बाजार
अध्यक्ष
रवि दास बंजारे पलारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
🙏🙏🙏🙏






