ग्राम भरूवाडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भक्तराज निषादराज गुहा जयंती

डोमार साहू (गिधपुरी)ग्राम भरूवाडीह में निषाद समाज द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम सखा भक्तराज निषादराज गुहा की जयंती बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर गांव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ निषादराज गुहा और भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात ग्राम की मुख्य गलियों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ निषादराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवा और महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहे।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि निषादराज गुहा प्रेम, सेवा और समर्पण के प्रतीक हैं। उन्होंने भगवान राम के वनवास काल में निस्वार्थ भाव से उनकी सेवा की थी, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। जयंती के माध्यम से समाज को संगठित रहने और महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया।
शोभायात्रा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस गौरवमयी उत्सव में निषाद समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







