दुर्गा उत्सव में इस बार गणेश विवाह झांकी और विशेष लाइटिंग का आकर्षण


(डोमार साहू गिधपुरी)नवरात्र महोत्सव को लेकर गौर चौक दुर्गा उत्सव समिति और उड़न खटोला सेवा समिति की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण गणेश विवाह और भगवान शिवजी के विवाह की चलित झांकी होगी। तालाब पार क्षेत्र को विशेष लाइटिंग से सजाया जाएगा, जो भक्तों के लिए नया अनुभव होगा।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि बाहर से भव्य दुर्गा प्रतिमा लाई जा रही है। वहीं माहामाय चौक में अलग-अलग दिनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोरू गुफा समिति और स्कूल के पास गुफा का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही नंदी समिति बरमदेव चौक में नवदुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर रही है।
विशेष आकर्षण यह रहेगा कि पूरे 10 दिनों तक भक्तगण दर्शन का लाभ ले सकेंगे। झांकियाँ और गुफाएँ एक अक्टूबर तक आमजन के लिए खुली रहेंगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।