साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में रक्तदान महादान का संदेश

डोमार साहू ( गिधपुरी)जिला बलौदा बाजार में आयोजित साहू समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक सरोकार और मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस पुनीत अवसर पर कुल 41 पुरुष एवं 1 महिला, जिनमें विशेष रूप से शारदा देवी साहू गिरा, के भाग लेकर समाज में महिला सशक्तिकरण और सेवा भावना का संदेश दिया। रक्तदान शिविर में कुल 42 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षण में योगदान दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक चेतना का प्रसार होता है। उन्होंने युवाओं से आगे बढ़कर सामाजिक सेवा में भाग लेने की अपील भी की।
साहू समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल संगठनात्मक एकता का प्रतीक बना, बल्कि मानवता और सेवा के क्षेत्र में भी एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ





