थाना गिधपुरी का पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत

( गिधपुरी डोमार साहू )
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने 11 सितंबर 2025 को थाना गिधपुरी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और थाने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी गिधपुरी को लंबित शिकायतों, अपराधों, मर्ग एवं अन्य प्रकरणों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बालक संबंधी अपराधों की विवेचना समय सीमा में पूरी करने, ई-साक्ष्य एवं तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और थाने की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
मालखाना और थानों में रखे जप्ती माल व रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण कर समयावधि में निराकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही न्यायालय से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन, गंभीर अपराधों में शीघ्र गिरफ्तारी और आमजनों की शिकायतों का सम्मानपूर्वक निराकरण करने की हिदायत दी गई।
बेसिक एवं विजिबल पुलिसिंग के तहत शाम को पैदल पेट्रोलिंग, होटल-ढाबों की चेकिंग, गुंडा-बदमाशों और निगरानीशुदा व्यक्तियों की नियमित जांच तथा अवैध रेत खनन, परिवहन व पत्थर खदानों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक रविशंकर ध्रुव और आरक्षक ज्योतिष डहरिया को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया।