महिला बाल विकास के 2 सेक्टर अधिकारियों को नोटिस

बलौदा बाजार – जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों का समीक्षा किया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी लिया। इस दौरान पोषण ट्रेकर में कमजोर प्रदर्शन पर बिटकुली एवं संडी के सेक्टर अधिकारी को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीडीपीओ, सेक्टर ऑफिसर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुड़े थे।
कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग बहुत ही संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य करने वाला विभाग है जिसमें महिलाओं व बच्चों का विकास सबसे प्रमुख है। विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और उनके उत्थान पर पूरा ध्यान केंद्रित करें। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए डे-केयर सेंटर के रूप में संचालित हैं। आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों के साथ कार्यकर्ता व सहायिका अभिभावक की तरह व्यवहार करें। नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो, साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। कुपोषित बाच्चों की समय पर मापदंड के अनुसार आकलन कर आवश्यकता अनुसार उपचार के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किया। गौरतलब है कि जिला में 1587 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जिसमें कार्यकर्ता के 3 एवं सहायिका के 13 पद रिक्त है मॉनिटरिंग के लिए 7 सीडीपीओ एवं 60 सेक्टर अधिकारी हैं।