बलौदाबाजार
चोरी करने पहुँचे 2 युवक पकड़े गए, शटर बंद कर पकड़ा

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चोरी की नीयत से दुकान में घुसे 02 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धुर्राबांधा स्थित बूट हाउस दुकान में दोनों आरोपी चोरी करने घुसे थे. जिनकी जानकारी दुकान मालिक को मिली, दुकान मालिक ने इसकी सुचना पुलिस को दी.जिन्हें दुकान का शटर बंद कर पकड़ा गया.
आरोपियों का नाम
- उमेंद साहू पिता रामायण साहू उम्र 21 निवासी ग्राम बुडहीखार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
- मंगलु राम पिता गोपाल केंवट उम्र 25 साल निवासी ग्राम बुडहीखार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर का बताया जा रहा है.