बलौदाबाजार
कल खोरसी नाले में बहे युवक का आधे किलोमीटर दूर मिला लाश

बलौदाबाजार.बलौदाबाजार के खोरसी नाले में सोमवार को सुबह नहाते समय पानी के तेज बहाव में 17 वर्षीय एक युवक बह गया था वहीं घटना की सूचना मिलती ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की खोजबीन की जा रही थी कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार एक दिन बाद युवक कुलदीप प्रजापति उम्र 17 वर्ष का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया एसडीआरएफ की टीम आज सुबह से ही लापता युवक की खोज बीन में जुट गई थी घंटो पानी में मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला तो खोजबीन का दायरा को और बढ़ाया गया वही घटना स्थल से लगभग आधे किलोमीटर दूर नाले के किनारे झाड़ियों में युवक का शव फसा मिला कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार खोजबीन टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला