बलौदाबाजार

सोनाखान पहुंचे मुख्यमंत्री, शहीद वीर नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार जिले को दी 192 करोड रुपए की सौगात

बलौदाबाजार- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंने पहुँचे ग्राम सोनाखान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे,इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सभा स्थल पहुंचे और करोडों के कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन किया। तत्पश्चात शहीद परिवार के वंसजो से मुलाकात किया। इसके बाद कार्यक्रम में पहुँचे आदिवासी समाज के तमाम जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, रामविचार नेताम सहित जिले के प्रभारी मंत्री श्याम विहारी जायसवाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

बाद कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने शहीद वीर नारायण की श्रधंजलि सभा को संबोधित किया। श्री नेताम ने भाजपा सरकार की वर्षो की उपलब्धि को बताया साथ ही सोनाखान के विकास कार्यों के कई करोड़ो की राशि भी भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृति की बात कही। श्री नेताम ने कहां की 2003 के पूर्व सोनाखान में सड़क, पानी, बिजली सहित जनजीवन जीने के लिए कुछ नही था लेकिन भाजपा की सरकार डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री बनने के बाद सोनाखान का उद्धार हुआ है, साथ ही भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों को लेकर चलने का काम करने की बात कही।


इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने सोनाखान की माटी को नमन किया तत्पश्चात शहीद वीर नारायण की वीरता का बखान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजो को अपने पराक्रम से लोहा मनवा दिया था ऐसे वीर भूमि में आकर मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूं इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं को गिनाया और सभी वर्गों के लिए काम करने की बात कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े, सोनाखान सरपंच फलित विनय साहू सहित कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल सहित तमाम नेता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button