बलौदाबाजार
होटल, ढाबा, चकना सेंटर में अवैध रूप से शराब पिलाने वालों पर हुई कार्यवाही

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा होटल, ढाबा, ठेला आदि में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों एवं अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी.
दिनांक 24.07.2024 को शराब पीने, बैठने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले कुल 09 होटल, ढाबा, ठेला, चखना सेंटर संचालकों कार्यवाही पर की गई.
अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर नशापन एवं शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी कार्यवाहीकी गई.
आरोपियों के नाम

- मंगतू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दतान थाना लवन
- रामेश्वर उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम बगबुडा थाना लवन
- तीजराम उम्र 70 साल निवासी ग्राम देवरीकला थाना कसडोल
- लक्ष्मी प्रसाद उम्र 45 साल निवासी ग्राम देवरीखुर्द थाना कसडोल
- कोणार्क उम्र 21 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
- पंचूराम उम्र 40 साल निवासी एकता नगर सिमगा थाना सिमगा
- गोपाल उम्र 45 साल निवासी शीतला पारा सिमगा थाना सिमगा
- सीताराम उम्र 32 साल निवासी ग्राम लिमतरा थाना सिमगा
- वाल्मीकि उम्र 56 साल निवासी पेट्रोल पंप के पास रायपुर रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली