बलौदाबाजार

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों क़ा किया गया सम्मान
स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट कार्य के लिए 64 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
15 अगस्त 2025

बलौदाबाजार – सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदाबाजार जिले के पंडित चक्रपाणि हाई स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। अग्रवाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए 64 शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण पश्चात जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस की टुकड़ी ने झण्डे एवं अतिथि को शानदार सलामी दी। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये। श्री अग्रवाल ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा, संतोष ध्रुव, नरेश कुमार ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू, टेकराम वर्मा, प्रधान आरक्षक हेमलाल कौशिक के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना। इसके अतरिक्त जिले के मीसाबंदियो का भी सम्मान किया गया।
सांसद अग्रवाल ने मुख्य मंच से करीब 64 अधिकारी-कर्मचारियों को उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सीनियर मार्च पास्ट में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी शासकीय डी.के महाविद्यालय बलौदाबाजार एव तृतीय पुरस्कार एनसीसी मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्याल बलौदाबाजार को प्रदान किया गया। इसी तरह जूनियर मार्च पास्ट में प्रथम पुरस्कार गाईड पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार, द्वितीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार एवं तृतीय पुरस्कार रेडक्रास पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार को प्रदान किया गया। इसी तरह आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बलौदाबाजार को द्वितीय एवं गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदाबाजार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही मलखंभ को विशेष सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े, पूर्व विधायक बलौदाबाजार लक्ष्मी बघेल, पूर्व विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, स्काउट गाईड प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button