बलौदाबाजार
ब्राउन शुगर एवं नशीले टैबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार -जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं नशीले टैबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को ब्राउन शुगर एवं नशे की गोलियां बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए दबोचा गया.आरोपी से ₹27,750 कीमत मूल्य का 49 की संख्या में छोटे-छोटे पैकेट में बंधा ब्राउन शुगर जप्त किया गया. साथ ही आरोपी से ₹220 कीमत मूल्य का 31 नग नाइट्रा टैबलेट (नशे की गोलियां) भी जप्त किया गया
. आरोपी से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं नशे की गोलियां खपाने में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी किया गया जप्त
आरोपी- भूपेंद्र उम्र 25 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण