जनचौपाल में प्रभारी मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, करोड़ों के विकास कार्यों की दी स्वीकृति

सरकार की योजनाओं से कराया अवगत, बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
( संवाददाता डोमार साहू गिधपुरी ) जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत ग्राम कुसमी ग्राम में आयोजित जनचौपाल में बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई मुद्दों के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।
जनचौपाल में कुसमी के ग्रामवासियों द्वारा भूमि पट्टा और जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही तहसीलदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अधिकार मिलेगा और किसी को भी उसके हक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जनचौपाल में कई विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कोसमंदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों के आवास निर्माण, गातापार आरोग्य केंद्र में अहाता निर्माण, और कुसमी गांव में सामुदायिक भवन निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों के लिए के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है और स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास तथा सामाजिक सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है।
कुसमी को आदर्श ग्राम बनाने की पहल
प्रभारी मंत्री ने कुसमी को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि कुसमी को मॉडल गांव के रूप में विकसित कर यहां आधारभूत ढांचे से लेकर सामाजिक व आर्थिक विकास की सभी योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
योजनाओं की जानकारी एवं अपील
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे।
ग्रामीणों की रही सक्रिय सहभागिता
जनचौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। मंत्री ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जनचौपाल के माध्यम से सरकार और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे न केवल समस्याओं का समाधान संभव हुआ बल्कि विकास कार्यों को गति भी मिली।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े, जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी यशवर्धन , वरिष्ठ भाजपा नेता धनंजय साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता यादव, लोकेश्वर वर्मा, संतोष वर्मा, काशी घृतलहरे, तुलसी डहरिया, सरपंच गोमती घृतलहरे, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।