बलौदाबाजार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मरदा कलस्टर में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

( राकी साहू लवन )दिनांक 10/03/2025 दिन सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मरदा कलस्टर में पी आर पी नागेश्वरी चतुर्वेदी के अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह रखी गई। जिसमें नवनिर्वाचित मोहन बंजारे (सरपंच सारखोर), श्रीमति शांति कोषले (जनपद सदस्य सारखोर) श्रीमति शांता साहू (जनपद सदस्य सीरियाडीह), श्रीमति ऊषा साहू (जनपद सदस्य तूरमा) की मुख्यातिथि में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें उत्कृष्ट कार्य कर रहे दीदी, और लखपति दीदी का सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया गया। साथ ही साथ मरदा कलस्टर की पी. आर. पी. श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए गुब्बारा फोड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान अनुसुइया सेन, वही दूसरा राउंड में मरदा कलस्टर के. पी. आर. पी. विजेता बनी। जिसे अतिथियों द्वारा सहसम्मान प्रसवीपत्र देकर सम्मान किया। हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि नवनिर्वाचित मोहन बंजारे ने बताया कि मेरा जीत मेरा नहीं मेरे समस्त ग्रामवासी की जीत है, मेरा हमेशा कोशिश रहेगा कि मै अपने गांव और गरीबों के विश्वास में हमेशा खरा उतरूगा आज मुझे मरदा कलस्टर के. पी. आर. पी. श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी ने सहसम्मान बुलाकर जो मुझे जो सम्मान दिया ओ बहुत ही सराहनीय कदम है। हमेशा से ही पी. आर. पी. श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी द्वारा अपने कार्य छेत्र में जवाबदारी पूर्वक काम किया है, और काम करते आ रहे हैं। वही ग्राम पंचायत सरखोर के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमति शांति कोषले ने कहा कि जो मुझे जनादेस मिली है ओ जनता की जीत है। मैं अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ हमेशा काम करूंगी। वही श्रीमति शांता साहू जनपद सदस्य ग्राम पंचायत सीरियाडीह ने कहा कि मै पिछले 5 सालों से समूह में जुड़ी हुई हूं, मुझे कभी ऐसा नई लगा कि पी. आर. पी. श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी अपने कार्य छेत्र में कोई कमी की है। हमेशा से अपने कार्य के प्रति जागरूक रही हैं। साथ ही साथ ग्राम पंचायत तूरमा के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमति ऊषा साहू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह मरदा कलस्टर के पी आर पी श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी द्वारा रखी गई है ओ बहुत ही अच्छा कार्यक्रम थी, हमेशा से ही मै देखती आ रही हूं अपने कार्य छेत्र में जवाबदारी पूर्वक काम को अंजाम देते आ रही है, मैं इसलिए बोल रही हुं क्योंकि मै भी समूह में जुड़ा हुआ हु, हमारे मरदा कलस्टर के समस्त पदाधिकारी समस्त वीवो पदाधिकारी समस्त कैडर एक परिवार की तरह रहते ओर चलते आ रहे हैं और हमेशा चलेंगे। और श्रीमति ऊषा साहू जी ने ए भी कहा कि जो मुझेबमेरे क्षेत्रवासी जनादेस दी है मै उसे अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाऊंगा , हर दुख सुख में साथ रहूंगी, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह मरदा कलस्टर द्वारा मनाई गई और हम प्रतिनिधियों को सम्मान दी गई उसके लिए हम सभी नागेश्वरी चतुर्वेदी और उनके समस्त टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते है,ओर भविष्य में जो भी हम लोगो से बन पड़ेगी सहयोग करते रहेंगे । मरदा कलस्टर की अध्यक्ष श्रीमति प्रीति खेलवार ने सभी अतिथियों को कलस्टर के कमियों के बारे में बताया जो नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बात सुनी और जो भी बन पड़ता है कार्य को करने के लिए सभी अतिथियों ने आश्वाशन दिया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे इस छोटे से कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम कि समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button