बलौदाबाजार
पंचायत,शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय सायकल रैली का किया गया आयोजन

बलौदाबाजार -मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला बलौदाबाजार में पंचायत,शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय सायकल रैली का किया गया आयोजन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल.चौहान के निर्देश पर जिले में स्विप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकताअभियान चलाया गया.जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया. स्कूली छात्राओं ने पोस्ट के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा की अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्रात्मक प्रणाली में अपनी सहभागिता प्रदान करें. सभी अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें.