जर्जर रोड का निरीक्षण करने पहुँचे नगर पंचायत अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान


लवन, लवन नगर पंचायत क्षेत्र के भीतर मुख्य मार्ग कर्मा माता तहसील चौक से महामाया मंदिर तक का सड़क मार्ग अत्यधिक जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में नगरवासी सहित आसपास के गांवों के लोग आना-जाना करते हैं किंतु सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सड़क की स्थिति का जायज़ा लेने शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान स्वयं मौके पर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बरसात के दिनों में इस मार्ग पर पानी का अत्यधिक भराव हो जाता है जगह जगह बड़े बड़े गड्डे निर्मित हो गए है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। नागरिकों को कीचड़ और जलभराव के बीच होकर गुजरना पड़ता है, जो बेहद कष्टदायक स्थिति है।अध्यक्ष चौहान ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस समस्या को लेकर विगत दिनों भी आपके समाचार पत्र नवभारत में भी खबर प्रकाशित हुई थी जिस पर नगर पंचायत द्वारा संज्ञान लिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस सड़क के शीघ्र निर्माण हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं मैं स्वयं लगातार अधिकारियों और संबंधित विभागों के संपर्क में हूँ शीघ्र ही इस मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी ताकि नगरवासियों को राहत मिल सके।इस दौरान पंकज अग्रवाल,सर्वेद्र साहू भी मौजूद रहे