बलौदाबाजार

शा.उ.मा. विद्या. डमरू में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

राकी साहू ब्यूरो . गत दिवस शा.उ.मा. विद्या. डमरू वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रथम सत्र में न्युवोको सीमेंट प्लांट सोनाडीह के CSR यूनिट हेड श्री संतोष सिंह राजपूत एवं एच आर श्री बी बी मिश्रा द्वारा सीमेंट प्लांट द्वारा विद्यालय को दी गई डिजिटल पाठशाला का शुभारंभ किया गया। ततत्पश्चात विद्यालय की ओर से CSR न्युवोको सीमेंट प्लांट को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
द्वितीय सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ टी आर साहू, सह आये हुए अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। ततत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्था के व्याख्याता जगदीश हीरा साहू ने बताया कि छात्रा/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में चंदा निषाद 12 वी सरस्वती वंदना , कुसुम एवं साथी स्वागत नृत्य (12 वी कॉमर्स), गुंजा एवं साथी सोन मछरी (12 वी ब), मीनू एवं साथी बस्तरिहा मोर संगवारी (6 वी), फुलकुंवर एवं साथी छन्नी रीमिक्स (12 वी कला), प्रियंका एवं साथी नगाड़ा संग ढोल बाजे (11 वी विज्ञान), धनेश्वरी एवं साथी आदिवासी जंगल नृत्य (7 वी), मीरा एवं साथी जेला बोले पड़की मैना (12 वी विज्ञान), संगीता एवं साथी टुकनी धरके आबे (6 वी), रीना एवं साथी रीमिक्स (12 वी कॉमर्स), बिंदेश्वरी एवं साथी रंगीला म्हारो ढोलना (11 वी कला), चंदा निषाद (गीत) देश रंगीला (12 वी), नेहा एवं साथी ए अमराई मा (9 वी अ), निशा एवं साथी ए रंगरसिया जोड़ीदार (8 वी), लखन पटेल एवं साथी राम आएंगे रीमिक्स (11 वी कॉमर्स), भावना एवं साथी डोला रे (10 वी अ), गुंजा एवं साथी नजर कोई (12 वी ब), चंद्रभूषण पैकरा गड़बड़ समाचार (11 वी कॉमर्स), गायत्री एवं साथी राउत नाचा (7 वी), रीना पैकरा (गीत) देश रंगीला (10 वी अ), उर्वशी एवं साथी माँ भवानी (9 वी ब), तुलसी एवं साथी करमा कुहुक गाबो (10 वी ब), कुसुम एवं साथी पिंगा ग पोरी (11 वी कला), शिवशंकर एवं साथी नाटक (10 वी ब) एवं सभी छात्राओं द्वारा गौरी गौरा दर्शन की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन जगदीश हीरा साहू ने किया। ततत्पश्चात श्रीमती लता वर्मा ने किया। कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षिका श्रीमती स्मिता चंदेल के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम डमरू के पूर्व उपसरपंच श्री जितेंद्र (हरि) पैकरा जी द्वारा आशीर्वचन, उद्बोधन हुआ। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.आर. श्रेय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं प्राचार्य श्री बी.आर. श्रेय, कृपासिंधु बघमार, मुंशीराम साहू, मनोहर साहू, रामलाल साहू, राजेश साहू, महेंद्र जांगड़े, श्रीमती स्मिता चंदेल, कु. मंजू डहरिया, हेमन्त साहू, सुरेंद्र पैकरा, खम्भन पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रशेखर साहू, श्रीमती लता वर्मा, श्रीमती लता वर्मा, चन्द्र राम साहू, हरीश मिरी आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button