गिधपुरी में शनिवार को गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया


( डोमार साहू गिधपुरी )ग्राम पंचायत गिधपुरी में शनिवार को गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूम धाम से गौठान में मनाया गया । हिंदू धर्म में गोपाष्टमी का विशेष महत्व है। आज के दिन भगवान कृष्ण और गौ माता की पूजा-अर्चना की जाती है। जिससे जातक को गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस मौके श्री झम्मन। शास्त्री महराज समस्त ग्राम। वाशियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।वही सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से संदीप पाण्डेय ने कहा कि गावो विश्वस्य मातरः । संस्कृति एवं अध्यात्म की प्रतीक गौमाता की आराधना के पावन पर्व गोपाष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं। जगत का कल्याण करने वाली गौमाता से विश्वमांगल्य की प्रार्थना करता हूँ, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं वैभव प्रदान करें। निरंतर गौमाता की सेवा एवं गोवंश के संवर्धन के लिए कार्यरत है।

इश अवसर पर रामधुनि मंडली के सभी लोग गाजे बाजे के साथ लोक नित्य किए तथा समस्त ग्राम वाशी शामिलित हुए।