बलौदाबाजार
उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन आरक्षक हुए सम्मानित

बलौदाबाजार – प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक जितेंद्र निषाद, राजेश नवरंगे एवं लोरिक शांडिल्य को सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर, सभी को किया गया सम्मानित
. थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पकडने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 02 आरक्षकों को सम्मानित किया गया
. थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा में भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आरक्षक लोरिक शांडिल्य को किया गया सम्मानित
पुरस्कृत आरक्षकों के नाम
- आरक्षक क्र. 559 जितेन्द्र निषाद थाना गिधपुरी
- आरक्षक क्र. 625 राजेश नवरंगे थाना कसडोल
- आरक्षक क्र. 400 लोरिक शांडिल्य थाना हथबंद