कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों का किया रवाना

बलौदाबाजार – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों का किया रवाना,मतदान दलों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने दी शुभकामनाएं ।
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान 7 मई को होना है.जिसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर से सभी मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथ में भेजा गया. इस दौरान मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री देकर विदा किया गया.

जिले में 1009 मतदान केंद्र है जहाँ मतदान होना है जिसमें लगभग नौ लाख सात हजार से ऊपर मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। वही मतदान संपन्न कराने लगभग पांच हज़ार से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने लगभग 300 वाहनों की व्यवस्था की जा चुकी है वही सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस की भी व्यवस्था है इन मतदान केंद्रों को अलग अलग थीम में सजाया जा रहा है ताकि लोग आकर्षित हो और अधिक से अधिक संख्या में मतदान के प्रति आकर्षित हो।
