बलौदाबाजार

कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

ईवीएम वेयर हाउस सहित विभिन्न अनुवीक्षण इकाइयों का भी किया अवलोकन

बलौदाबाजार  28 मार्च – लोकसभा चुनाव के तैयारियों का जायजा लेने बलौदाबाजार कलेक्टर के.एल. चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार आज 28 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम पहुंचे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर ही कार्य करने के निर्देश दिए है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के.एल. चौहान ने स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट सुविधा , जल व्यवस्था, स्वछ शौचालय की सही व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाएं सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके साथ ही निर्वाचन ड्यूटी वाले अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार अलग -अलग भवनों का चिन्हांकन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए लोकसभा सह विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी के लिए अलग अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया।
जिला कलेक्टर द्वारा उक्त सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय रहते करने के निर्देश दिए गए.
जिससे जिले में सुव्यवस्थित, शांति पूर्ण निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, PWD ई ई शर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी आर.आर. दुबे, सब इंजीनियर विभाकर जोशी,सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button