बलौदा बाजार में आरएसएस द्वारा पद संचलन का आयोजन किया गया

राकी साहू .राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के आह्वान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जंयती की पुर्व संध्या पर बलौदा बाजार जिला द्वारा गुणात्मक पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सैकड़ों चयनीत स्वयंसेवक सहभागी हूए संचलन बलौदाबाजार नगर के आर. एल. बी विद्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, महात्मा गांधी मार्ग, सदर रोड, अम्बेडकर चौक होते हुए आत्मानंद विद्यालय में सम्पन्न हुआ। संचलन उपरांत आत्मानंद विद्यालय में जिले के विभिन्न खंडों से आये स्वयंसेवकों द्वारा शारिरिक, बौद्धिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें दंड, नियुद्ध, खेल, पद विन्यास, समता, सांघिक गीत आदि का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीलु राम मरावी जिला सचीव मानस संघ, जिला संघ चालक गणेश देवांगन एवं मुख्य वक्ता के रूप में ओमप्रकाश शर्मा प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि लीलु राम मरावी ने सनातन जीवन मुल्यों की रक्षा के लिए हर सनतानी को अपने अपने ढंग और क्षेत्र में प्रयास करने की बात कहीं साथ ही सामाज में चल रहे विभाजनकारी षड्यंत्र को निष्फल कर हम सब एक सनातनी और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम केे भक्त के रूप में खड़े हो इसका आह्वान किया। मुख्य वक्ता ओमप्रकाश शर्मा ने संघ के स्थापना के उदेश्य प्रकाश डालते हूए कहा की संघ पिछले एक शताब्दी से भारत माता की जय की लिए कठिबद्ध होकर कार्य कर रहा हैं अब अवसर हैं की सारा सामाज भी संघ के साथ जुड़ कर देश को परम वैभव के शिखर पर ले जाने की साधना में लग जाये उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया की 2025 में संघ सौ वर्षों का होने वाला हैं उसके पहले हमें अपने इस पवित्र कार्य को हर गांव, बस्ती और हर एक सामाज तक पहूंचाने के लिए लग जाना हैं तभी हमारा कार्य सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बन पायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाज के नागरिक सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां भी उपस्थित थी।