जिला पंचायत में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले पवन साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष बने

( संवाददाता राकी साहू ) इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 का चुनाव अत्यधिक रोचक रहा क्योंकि पूरे जिले में इस क्षेत्र क्रमांक की चर्चा जोरों से रही इसमें प्रत्याशी नवीन मिश्रा एवं प्रत्याशी परमेश्वर यदु एवं प्रत्याशी जनपद पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष पवन साहू मैदान में रहे वही हाई प्रोफाइल सीट होने के कारण चुनाव में तीनो प्रत्याशीयो का जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहे थे लेकिन चुनाव होने पश्चात परिणाम में दोनों प्रत्याशी को हराकर पवन साहू ने लगभग 15 हजार से भी ज्यादा वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की और अंततः वे बलौदाबाजार जिला पंचायत उपाध्यक्ष में निर्विरोध जीत हासिल कर विजय प्राप्त किया। विदित हो कि पवन साहू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में तैयारी को लेकर विगत कई वर्षों से लगे रहे क्षेत्र के सभी गांवो में सभी दुख सुख में शामिल होकर लोगों के बीच उपस्थित होते रहे जिसका परिणाम है कि मतदाताओं ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया जिससे वह लगभग 15000 से भी ज्यादा वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल किया। वहीं उनके जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थक व क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।