बलौदा बाजार जिले में बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

बलौदा बाजार में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बरसात के पानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गांवों में जलभराव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर तो लोगों की फसलें, घर, सामान सभी पानी में डूब गए हैं.
जिले के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून के पहले 38 दिनों में 361.3 मिमी वर्षा हुई थी जो औसत वर्षा से 70 मि.मी. कम थी, मगर बीते 7 दिनों में हुई 269 मिमी वर्षा ने सारी कसर पूरी कर दी और पिछले 10 सालों की औसत वर्षा के रिकार्ड को तोड़ते हुए 29 जुलाई तक 630.3 मिमी हुई वर्षा ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जो औसत वर्षा से 32.1 प्रतिशत ज्यादा है।
जिलेभर में मानसून के जोर पकड़ने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। 22 जुलाई को जो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वह 29 जुलाई को गिरकर 28 डिग्री दर्ज किया गया है।
जिले की सभी 9 तहसीलों में बारिश की स्थिति देखें तो अब तक सबसे अधिक वर्षा सिमगा तहसील में 925 मिमी और सबसे कम टुण्डरा तहसील में 479.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं भाटापारा तहसील में 676 मिमी, बलौदाबाजार तहसील में 618 मिमी, पलारी तहसील में 557.8 मिमी, कसडोल तहसील में 577.3 मिमी, लवन तहसील में 684.8 मिमी, सुहेला तहसील में 645 मिमी तथा सोनाखान तहसील में 509.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।