जिला पुलिस ने एक साथ 103 स्कूल,कॉलेज में किया जागरूकता कार्यक्रम

बलौदाबाजार -जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अपराध और उनसे बचाव, गुड टच-बैड टच, बाल सुरक्षा संबंधी विविध अधिनियम के संबंध में जागरूक किया. साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित और सुगम परिवहन की समझाइश देकर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने, ड्राइविंग या सड़क पर चलते समय स्वयं के साथ दूसरों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए प्रेरित किया.

छत्तीसगढ़ में शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही शिक्षण संस्थान छात्रों की मौजूदगी से गुलजार हो चुके हैं. ऐसे में लगातार हो रही घटनाओं और अपराध को देखते हुए अलग- अलग टीम बनाकर पुलिस बालौदा बाजार जिले के 103 शिक्षण संस्थानों में एक साथ पहुंची. पुलिस की ये टीम स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में छापा मारने, गिरफ्तारी या अन्य किसी अपराध से संबंधित विवेचना की कार्रवाई करने नहीं बल्कि यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को जागरूक करने और नए कानून को पढ़ाने के लिए पहुंची थी. पुलिस ने छात्रों को नए नए अपराध से बचाने के लिए जानकारी देकर जागरूक किया.